देश में जानलेवा कोरोना वायरस अभी थमा नहीं है. अब भी लगातार बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 311 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 161 लोगों की मौत हुई है. देश में अब दो लाख 22 हजार 526 लोगों का इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,311 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 1,04,66,595 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 161 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,51,160 हो गई हैं।
देश में रिकवरी दर 96.41 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.45 फीसदी है. महाराष्ट्र करीब 20 लाख मामलों के साथ देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) बताया है कि भारत में कल (10 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 18,17,55,831 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 6,59,209 सैंपल कल टेस्ट किए गए.