अब श्रीलंका भी उन देशों में शामिल होने जा रहा है जिन्होंने मुस्लिम महिलाओं के बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका, जल्द बुर्का पहनने पर बैन लगाने जा रहा है। श्रीलंका इसके साथ-साथ करीब एक हजार इस्लामिक स्कूलों को भी बंद करा दिया जाएगा। श्रीलंका में इस कदम को उठाने के बाद कई अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय पर असर पड़ेगा।
एक बौद्ध मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में अधिक विवरण साझा किए बिना वीरसेकरा ने कहा, ‘ बुर्के का राष्ट्रीय सुरक्षा पर सीधा प्रभाव है.’ उन्होंने कहा, ‘ शुरुआती दिनों में हमारी कई मुस्लिम मित्र थीं. हालांकि, मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों ने कभी बुर्का नहीं पहना. यह एक तरह का धार्मिक कट्टरपंथ है जोकि हाल ही में सामने आया है. हम इस पर अवश्य प्रतिबंध लगाएंगे.’
श्रीलंका में 2019 में ईस्टर रविवार के दिन चर्च और होटलों में हुए बम हमलों के बाद बुर्का पहनने पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी. इन हमलों में 260 से अधिक लोगो की मौत हुई थी. वीरसेकरा ने यह भी कहा कि सरकार 1000 से अधिक मदरसों पर भी प्रतिबंध लगाएगी क्योंकि यह विभागों के पास पंजीकृत नहीं हैं और राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अनुसरण नहीं करते हैं.