कोविड-19 वैक्सीन घोटाले के बाद इस वजह से पेरू की विदेश मंत्री ने दिया अपने पद से इस्तीफा

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है और ना ही इसके जल्द खत्म होने की संभावना है। इसके बाद भी कई बड़े पद पर आसीन लोग कोविड-19 वैक्सीन को लेकर गंभीर नहीं हैं। हाल ही में पेरू की विदेश मंत्री एलिजाबेथ एस्तेते ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

राष्ट्रपति फ्रांसिस्को सगास्ती ने विदेश मंत्री एलिजाबेथ एस्तेते के इस्तीफे की पुष्टि की है और स्थानीय टीवी चैनल ‘अमेरिका’ को बताया कि पेरू के लोगों को ‘इस स्थिति की वजह से गुस्सा और आक्रोशित होना चाहिए क्योंकि इससे कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे पेरू के कई लोगों के प्रयासों को धक्का लगा है.’

यह विवाद उस समय पैदा हुआ जब बीते गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा ने एक खबर की पुष्टि की कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने चीन की दवा कंपनी सिनोफार्म से अक्टूबर में चुपके से टीके की खुराक ली थी.

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें