ब्रिटेन (UK) में कोरोना वायरस की नई किस्म मिलने के बाद से ही करीब 13 देश यूके से आने-जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध की घोषणा कर चुके हैं. तेजी से फैलने वाले कोरोना वायरस की जानकारी मिलने के बाद सऊदी अरबने रविवार को देश में इंटरनेशनल फ्लाइट समेत जमीन और समुद्र के प्रवेश रास्तों पर एंट्री लगभग एक हफ्ते के लिए बंद कर दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी से जुड़े घटनाक्रमों को देखते हुए प्रक्रियाओं की समीक्षा की जाएगी और हो सकता है दूसरे सप्ताह के लिए भी बैन को आगे बढ़ाना पड़ा. फिलहाल जो विमान सऊदी क्षेत्र में हैं, उन्हें छूट रहेगी और देश से बाहर उड़ने की इजाजत दी जाएगी. हालांकि, जिन देशों में कोरोना वायरस की बदली हुई शक्ल सामने नहीं आई है, वहां से माल, वस्तुओं और सप्लाई चेन के आवागमन को बैन से बाहर रखा गया है.
दक्षिणी इंग्लैंड में कोरोना वायरस के नए स्वरूप (स्ट्रेन) के पांव पसारने के मद्देनजर कनाडा ने ब्रिटेन से यात्री उड़ानों के परिचालन पर रोक लगा दी है. घटनाक्रम से वाकिफ एक अधिकारी ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर इस बात की पुष्टि की. फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड और बुल्गारिया पहले ही ब्रिटेन की यात्रा पर पाबंदी की घोषणा कर चुके हैं.