कृषि कानून आंदोलन: सरकार के साथ चर्चा के लिए विज्ञान भवन पहुंचे किसान नेता, लिया जाएगा ये अहम फैसला

केंद्र सरकार (Central Government)के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर लामबंद किसान आंदोलनरत हैं. केन्द्र सरकार के वार्ता के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए मंगलवार (Tuesday) को एक अहम बैठक बुलाई है. कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने  को कोविड-19  और ठंड का हवाला देते हुए किसान संगठनों के नेताओं को तीन दिसम्बर की बजाय मंगलवार (Tuesday) को ही बातचीत के लिए बुलाया था.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है. आज दोपहर तीन बजे विज्ञान भवन में सरकार और किसानों के बीच बातचीत होगी. लेकिन इससे पहले किसान आज सुबह 8 बजे हाइवे पर बैठक करने वाले हैं.

किसानों को दिल्ली में बुराड़ी में मौजूद निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई थी, लेकिन वे पिछले पांच दिनों से सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर ही डेरा डाले हुए हैं. इससे पहले बीती शाम किसानों ने कहा था कि वे “निर्णायक” लड़ाई के लिए दिल्ली आए हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें