भारत की मदद के लिए एकजुट हुए यूरोपीय संघ के सभी देश, जल्द भेजेंगे ऑक्सीजन और दवा

कोविड-19 के मामलों में ताजा उछाल से जूझ रहे भारत को तत्काल सहायता के लिए दुनियाभर के देशों ने मदद के रूप में अपना हाथ आगे बढ़ाया है. ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, सऊदी अरब के बाद यूरोपीय संघ कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ आया है.यूरोपीय संघ ने कहा कि वह कोविड-19 से लड़ने में भारत की तेजी से मदद के लिए संसाधन जुटा रहा है.

सदस्य देश भारत को सामानों की आपूर्ति यूरोपीय संघ नागरिक सुरक्षा तंत्र के तहत कर रहे हैं जिसे मदद भेजने के लिए सक्रिय किया गया था. यूरोपीय आयोग की प्रमुख उरसुला वोन डेन लेयन ने ट्वीट किया, “यूरोपी संघ भारत के साथ खड़ा है. अत्यंत आवश्यक ऑक्सीजन, दवाई और उपकरण की पहली खेप यूरोपीय नागरिक सुरक्षा तंत्र के हत आनेवाले दिनों में भेज दी जाएगी.”

ब्रुसेल्स में भारत के दूत संतोष झा ने एक ट्वीट में यूरोपीय संघ के नेताओं और सदस्य देशों का मदद के लिए ये कहते हुए शुक्रिया अदा किया है, “सहयोग और एकजुटता भारत-यूरोपीय संघ की रणनीतिक साझेदारी का कसौटी रहा है.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें