साल 2021 में बदल जाएँगे यात्रा करने के सभी नियम, यात्रियों के लिए जरूरी होगा वैक्सीन पासपोर्ट

ब्रिटेन ने सबसे पहले फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दी, उसके बाद अमेरिका, कनाडा, पूरे यूरोप और पश्चिमी एशिया के कुछ देशों में भी बड़े पैमाने पर वैक्सीन लगाए जाने का काम शुरू हो चुका है। ऐसे में मुमकिन है कि 2021 में इंटरनेशनल ट्रैवल पर भी इसका बड़ा असर पड़ेगा।

सीएनएन की एक रिपोर्ट कहती है कि अगले साल से मास्क और सोशल डिस्टेंसिग की ही तरह यात्रा के दौरान वैक्सीन पासपोर्ट ऐप न्यू नॉर्मल होगा.

सभी देशों में कोरोना वैक्सीन की कवायद काफी तेज हो चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि नये साल प्रवेश के साथ ही सबकुछ सामान्य होना शुरू हो जाएगा. हालांकि अभी तमाम उम्मीदों के बीच लंबा सफर बाकी है.

कॉमन ट्रस्ट नेटवर्क वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम से जुड़ा है जो कई एयरलाइंस से हाथ मिला चुका है। इसी तरह आईबीएम ने भी डिजिटल हेल्थ पास नाम से ऐप बनाया है जिससे कंपनियां अपने यहां एंट्री देने से पहले किसी भी व्यक्ति की जरूरी हेल्थ डिटेल्स जैसे कि कोरोना टैस्ट और शरीर का तापमान चेक कर सकती हैं।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें