Maharashtra में बढ़ते कोरोना संकट के बीच सरकार ने किया 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू का एलान, देखें नई गाइडलाइन्स

महाराष्ट्र (Maharashtra) में लगातार कोरोना वायरस (Corona Virus) बढ़ रहा है. इस खतरे को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. जरूरी सामान की दुकानों के अलावा सभी दुकानें कल्याण और दोंबीवली में हर शनिवार और रविवार को पूरी तरह बंद रहेंगी.

गाइडलाइन्स के अनुसार, राज्य के सभी मॉल्स रात 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे. मूवी थिएटर्स में 50 फीसदी लोग ही जा पाएंगे. साथ ही साथ शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे. अंतिम संस्कार में भी ज्यादा से ज्यादा 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में 50 फीसदी बेड्स को रिजर्व रखा गया है.

आगामी होली त्योहार को ध्यान में रखते हुए भी गाइडलाइन्स जारी किए गए हैं. इसके अनुसार, होली खेलने के लिए भीड़ लगाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. साथ ही सार्वजनिक जगह पर होली खेलने की परमिशन नहीं दी गई है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें