भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दक्षिण भारत में आज से पार्टी के चुनावी कैंपेन की शुरुआत की। तमिलनाडु में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कन्याकुमारी में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा के चुनाव कैंपेन- घर-घर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विजयी मुद्रा में दिखे।
शाह ने कहा है कि मुझे भरोसा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु में AIADMK, भाजपा और PMK की संयुक्त सरकार बनेगी। आज हमने ग्यारह घरों में जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश देने का काम किया है। मैं कन्याकुमारी के सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि इस लोकसभा चुनाव में आप NDA के प्रत्याशी पोन राधाकृष्णन को जीताकर दिल्ली भेजिए।
कुछ दिन पहले अन्नाद्रमुक ने पटेल मक्कल काची की 7 सीटों के तालमेल को लेकर समझौता किया था और उसे 23 सीटें दी थी। सूत्रों ने बताया कि अन्नाद्रमुक राज्य में 234 विधानसभा सीटों में से कम से कम 170 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। इसमें से 134 सीट एसी भी है जिस पर पार्टी ने 2016 के चुनाव में जीत हासिल की थी।