बंगाल चुनाव: चोटिल ममता बनर्जी को SSKM अस्‍पताल से मिली छुट्टी, आज व्हीलचेयर पर ही करेंगी रोड शो

नंदीग्राम में दो दिन पहले नामांकन दाखिल करने के बाद चोटिल हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee Attacked News) को शुक्रवार को कोलकाता के अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई।

गत बुधवार को घायल होने के बाद ममता बनर्जी को नंदीग्राम से लाकर यहां एसएसकेएम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज होने के बाद तृणमूल कांग्रेस चीफ वीलचेयर से बाहर आईं और कार से घर के लिए रवाना हो गईं। डॉक्‍टरों ने उनकी चोट को पहले से बेहतर बताया है।

इस सप्ताह के शुरू में नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान लगी चोट का इलाज कराने के बाद ममता को शुक्रवार शाम को एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. आज रोड शो के बाद कल ममता पुरुलिया जिले का दौरा कर सकती हैं.

जहां तृणमूल प्रमुख दो जनसभाओं को संबोधित करने की योजना है- एक बाघमंडी के झालदा इलाके में और दूसरी बलरामपुर के रथतला मैदान में.

सीएम ममता हेलीकॉप्टर से इन सभी जिलों की यात्रा करेंगी. लेकिन वह व्हीलचेयर पर बैठे रहेंगी, क्योंकि उनके पैर में लगी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. बनर्जी को बुधवार शाम नंदीग्राम में एक चुनाव प्रचार के दौरान पैर में चोट लग गई थी.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें