ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Britain PM Boris Johnson) 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस पर इस बार मुख्य अतिथि हो सकते हैं। 27 नवंबर को एक औपचारिक बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत आने का न्यौता दिया है। ब्रिटिश हाई कमीशन के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा है कि हम फिलहाल इसे लेकर किसी भी तरह से पुष्टि नहीं कर सकते, हालांकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जल्द से जल्द भारत आने के इच्छुक हैं।
राजनयिक सूत्र के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के बीच हाल ही में 27 नवंबर को टेलीफोन पर वार्ता हुई थी. इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने बोरिस जॉनसन को जनवरी 2021 में गणतंत्र दिवस समारोह में आने का न्योता दिया था. हालांकि इस पर ब्रिटिश उच्चायोग की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
इस निमंत्रण से पहले रायसीना वार्ता के लिए भी पीएम जॉनसन की यात्रा के लिए चर्चा चल रही थी. हालांकि यात्रा के सवालों पर विदेश मंत्रालय (MEA) की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ‘Seventy-Two Virgins’ और ‘The Perils of Pushy Parents’ किताबों के लेखक भी हैं.