कृषि कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह

कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसानों का प्रदर्षशन जारी है। इस बीच आज पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder singh) देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) से मुलाकात करने पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि दोनों के बीच किसान आंदोलन को लेकर बातचीत होगी।

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि किसान आन्दोलन में प्रदर्शन कर रहे कई लोग किसान नहीं दिखते हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को भी निशाने पर लिया. किसानों के हित में जो था वो किया गया है. जो चीज किसान के हित में है, वह की गई है. स्वामीनाथन आयोग में मांग की गई थी कि किसान के पास अपनी फसल बेचने की स्वतंत्रता होनी चाहिए वह किसी चीज से बंधा न रहे. सरकार ने यह कर दिया. किसान को परेशानी नहीं हो रही, बाकी लोगों को हो रही है. विपक्ष के साथ उन लोगों का हाथ है जो कमीशन खाते हैं.

वाम दल नेता और पूर्व संसद हन्नान मुल्ला ने कहा कि सरकार ने प्रस्ताव दिया है कि क़ानून में जो भी संशोधन चाहते हैं उसे लिखित में दें. हमारी मांग है कि किसानों की चिंता दूर करने के लिए सरकार चाहे तो अध्यादेश ला सकती है. जैसे इन कानून को अध्यादेश से बनाया गया है. उसे चाहें तो अध्यादेश से रद्द भी कर सकते हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें