दुनियाभर में कोरोना वायरस के जनक के रूप में जाने जाने वाले चीन ने सरकारी कम्पनी ‘सिनोफार्म’ द्वारा विकसित कोरोना वायरस के टीके को सशर्त मंजूरी दे दी है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि चीन की वैक्सीन की विश्वसनीयता अब भी सवालों के घेरे में है और कम असरदार है, फिर चीन ने ने इस टीके की मंजूरी दी है। चीन में कोविड-19 के किसी भी टीके को मिली यह पहली मंजूरी है।
अमेरिका के ‘फाइजर’ और ‘मॉर्डना’ के टीके को अधिकृत करने के बाद चीन ने अपने देश में बनाए जा रहे टीकों में से एक को मंजूरी दी है. ब्रिटेन ने ‘ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका’ के कोविड-19 के टीके को भी मंजूरी दे दी थी, जिसके पहले टीके वहां सोमवार को लगाए गए.
चीन की सरकार द्वारा संचालित दवा कंपनी ‘सिनोफार्म’ उन पांच चीनी कंपनियों में शुमार है, जो टीका बनाने की वैश्विक दौड़ में शामिल हैं. कोविड-19 से दुनियाभर में अभी तक 18 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
फिलहाल दुनियाभर में 8 करोड़ 30 लाख 45 हजार मामले सामने आए हैं. संक्रमण के कारण 18 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना संक्रमण के तकरीबन 2 करोड़ 23 लाख 82 हजार एक्टिव मामले हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है.