भारत में पिछले साल के मुकाबले दुगनी गति से बढ़ रहे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में 1 लाख मामले आए सामने

कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का नया केस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में देश में 1,26,789 नए कोरोना के मामले सामने आए. इस दौरान 685 लोगों ने कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा दी है. इसके साथ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,29,28,574 हो गई है.

देश मे पिछले 24 घंटों में आए 1,26,789 ने मामलों के साथ कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 करोड़ 29लाख 28 हजार 574 हो गई है. इनमें से 1,66,862 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं देश मे एक्टिव केस यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या 9,10,319 हो गई है जोकि कुल संक्रमित लोगों का 7.04% है.

इसके बाद कोरोना वैक्सीनेशन भी शुरू हुआ था, लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से संक्रमण फिर से रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक करोड़ 29 लाख को पार कर गया है.

इस साल मार्च के पहले हफ्ते में जहां वीकली पाजिटिविटी रेट 2.19% था वो अब बढ़कर 8.40% हो गया है. यानी 6.21% की बढ़ोतरी हुई है जिन राज्यों में वीकली पाजिटिविटी रेट बढ़े है उनमें छत्तसीगढ़, महाराष्ट्र, नागालैंड, पुडुचेरी, चंडीगढ़, गोआ, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें