कोरोना महामारी के बीच अब बर्ड फ्लू भी तांडव मचा रहा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश में दस्तक के बाद झारखंड, हिमाचल प्रदेश में इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बर्ड फ्लू के नाम से पहचाने जाने वाली यह बीमारी एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस H5N1 के कारण होती है, जिसकी चपेट में आकर पक्षी तो दम तोड़ ही देते हैं. साथ ही यह इंसानों के लिए भी बेहद खतरनाक है.
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों को इस खतरे के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही जहां-जहां कौवों की मौत हुई है वहां पर लोगों की भी निगरानी की जा रही है ताकि इस संक्रमण को इंसानों में फैलने से रोका जा सके. गौरतलब है कि बर्ड फ्लू पहले भी भारत में खौफ पैदा कर चुका है.
राजस्थान के प्रमुख सचिव कुंजी लाल मीणा ने बताया कि अब तक कोटा में 47. झालावाड़ 100 और बारां में 72 कौवों की मौत के मामले सामने आए हैं. बूंदी में भी कौवों की मौत की खबर मिली है. हालांकि जांच में ये खबर गलत पाई गई. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए काफी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.