राजधानी में इस वजह से एक बार फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, क्या लगाया जाएगा नाइट कर्फ्यू?

विशेषज्ञों ने दिल्ली में कोविड-19 मरीजों की मौत में वृद्धि पर चिंता जताई है. उन्होंने इसके पीछे अस्पताल में देर से भर्ती करने, आईसीयू में बिस्तरों की कमी, प्रतिकूल मौसम और बढ़ते प्रदूषण को मुख्य कारण माना है.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.  दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ा है. इसके मद्देनजर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार कुछ कड़े कदम उठा सकती है. दिल्ली सरकार राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने पर विचार कर रही है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा है कि कोरोना वायरस नियमों का उल्लंघन करने वालों से नकद जुर्माना वसूलने की बजाय एक पोर्टल का निर्माण किया जाए. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने पूछा कि शादी समारोह में 50 लोग ही शामिल हों, यह सुनिश्चित करने के लिए क्या दिशानिर्देश लागू किए गए हैं?

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि महामारी के पिछले चरण के मुकाबले वर्तमान चरण में रोग की गंभीरता अधिक है. जिसके लिए प्रतिकूल मौसम और प्रदूषण सहित कई कारक जिम्मेदार हैं. गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मरीजों की मृत्यु दर बढ़कर 1.89 प्रतिशत हो गई है जबकि राष्ट्रीय औसत 1.46 प्रतिशत है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें