कोरोना अपडेट: देश में आज कोरोना संक्रमण का आकड़ा पहुंचा 95 लाख के पार व 38648 लोगों की मौत

देश में बढ़ते कोरोनो संक्रमण के मामलों के बीच सभी को वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। वहीं ब्रिटेन ने अपने यहां फाइजर वैक्सीन लगाने को मंजूरी दे दी है और जल्द ही यह वैक्सीन आम लोगों के लिए भी उपलब्ध हो जाएगाी। लेकिन भारत में अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है।

भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 95 लाख के पार पहुंच गई है. बीतें दिन लगातार 25वें दिन कोरोना के 50 हजार से कम और लगातार चौथे दिन 40 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए. देश में पिछले 24 घंटे में 35,551 नए संक्रमित मरीज आए हैं.

वहीं 526 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 40,726 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं मौत की संख्या दुनिया में आठवें नंबर पर है.

सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का सातवां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें