ब्राजील में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का कहर, चीन और ब्रिटेन के टीकों को दी आपातकालीन स्वीकृति

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को 9.5 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या 20.32 लाख से ज्यादा हो गई। महामारी की चपेट में आए 6.78 करोड़ लोग स्वस्थ हुए हैं।

ब्राजील के एनविसा स्वास्थ्य नियामक ने रविवार को चीन और ब्रिटेन की कोरोना वायरस वैक्सीन को आपातकालीन स्वीकृति दे दी। ब्राजील विनाशकारी महामारी की दूसरी लहर के बीच बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

ब्राजील ने ब्रिटेन की एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड की कॉविशील्ड वैक्सीन के साथ-साथ चीन की कोरोनावैक वैक्सीन को अधिकृत किया है। एनविसा ने घोषणा की कि यह एक ऐसे राष्ट्र में उपयोग के लिए है, जहां कोविड-19 से अब तक 2,09,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

लेकिन दोनों अमेरिकी दवा कंपनियों फाइजर और मॉडर्ना द्वारा विकसित वैक्सीनों के लिए बताई गई 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावशीलता दावे से कम प्रतीत होती है।

इससे पहले हालात सुधरते नजर आ रहे थे लेकिन अचानक नए मामलों और मौतों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि पहले की तुलना में अधिक जांच होने के चलते मामले बढ़कर सामने आ रहे हैं।

 

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें