दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा गणतंत्र दिवस पर लाल किले की हिंसा की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को शनिवार को लाल किले ले गई।
26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा भड़कने पर क्राइम ब्रांच सिद्धू और इकबाल के लाल किले तक पहुंचने के लिए प्रयोग किए गए मार्ग का अध्ययन कर रही है। अपराध शाखा यह जांच कर रही है कि कहीं यह बड़ी साजिश तो नहीं है।
लाल किले पहुंचने से पहले क्राइम ब्रांच की टीम दोनों को उस रूट पर भी लेकर गई जहां से वो लाल किले भीड़ के साथ पहुंचे थे. दोनों से पूरा रूट समझने की कोशिश की गई. एक तरह से कहें तो दोनों को लेकर 26 जनवरी हिंसा का क्राइम सीन रिक्रिएट किया.
यानी क्राइम ब्रांच की टीम पूरी घटना को समझने की कोशिश कर रही है कि 26 जनवरी को दोनों लाल किले पर कहां-कहां गए और क्या किया. 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान भारी भीड़ लाल किले पर पहुंच गई थी. भीड़ को उकसाने के आरोपी दीप सिद्धू और इकबाल सिंह गिरफ्तार हो चुके हैं. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. दीप सिद्धू और इकबाल सिंह 7 दिन की रिमांड पर हैं.