दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वैक्सीन का पहला टीका गुरुवार को दिया गया. उनकी आयु 45 से ज्यादा है और को-मॉर्बिड श्रेणी में आने की वजह से वैक्सीन अभी उन्हें दी गई है. उन्होंने कोविशाल्ड वैक्सीन लगवाई है. दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में अरविंद केजरीवाल को वैक्सीन लगाते वक्त उनके माता-पिता भी साथ में थे.
उन्होंने कहा, ‘मैंने और मेरे माता-पिता दोनों ने लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाई है. हमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई आप देख रहे हैं हम आपके सामने हैं सब स्वस्थ हैं.
मैं सब लोगों से अपील करना चाहता हूं कि यह बहुत अच्छी बात है कि कोरोना से छुटकारा पाने के लिए अब वैक्सीन उपलब्ध है. जो लोग भी वैक्सीन लगवाने के पात्र हैं वह आगे आकर वैक्सीन लगवाएं.’
इस बीच स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि किसी को भी घर पर टीका नहीं लगवाना चाहिए क्योंकि निगरानी करना या प्रतिकूल प्रभाव की स्थिति में उपचार करना मुश्किल हो जाएगा. केंद्र ने भी इस विषय पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है.