दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल संपत्तियों के सर्किल रेट को 20% तक कम कर दिया है। ये दरें अगले 6 महीनों (30 सितंबर 2021 तक) के लिए रहेंगी। कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है। कजरीवाल सरकार का ये फैसला प्रॉपर्टी खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए एक बड़ी राहत है और रियल एस्टेट क्षेत्र को इससे बढ़ावा मिलेगा।
सीएम केजरीवाल ने उम्मीद जताई है कि इस कदम से कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रही अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने में मदद मिलेगी. केजरीवाल ने कहा, ” हम कोविड काल में हुए आर्थिक नुकसान से धीरे-धीरे उबर रहे हैं और यह हमारी सरकार का कर्तव्य है कि आम आदमी पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए सभी कदम उठाए” इसके साथ ही नए रोजगार भी क्रिएट होंगे.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा ” मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का यह एक बड़ा फैसला है. दिल्ली में आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक संपत्तियों की सर्कल रेट सभी श्रेणियों में अगले 6 महीनों के लिए 20 फीसदी तक कम हो गईं. यह लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी और रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ा बूस्ट मिलेगा.”