कोरोना वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन को लेकर DGCA ने जारी किए नए दिशा-निर्देश, इस खतरे से किया आगाह

कोरोना वायरस के वैक्सीन के परिवहन और हैंडलिंग के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। केंद्र ने एयरलाइंस को सूखी बर्फ के पैकेट में टीके की पैकिंग के निर्देश दिए हैं। डीजीसीए ने कहा है कि वैक्सीन ट्रांसपोर्ट के लिए कई तरीकों में से हवाई परिवहन सबसे अच्छा विकल्प है।

नॉन शेड्यूल ऑपरेटर या फिर सामान्य विमान को अगर सूखे बर्फ में पैक वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं तो इसके लिए उनको अनुमति लेनी जरूरी होगी। यह प्रत्येक ऑपरेटरों की जिम्मेदारी है।ऐसे में सरकार ने एक वेल डिफाइंड सिस्टम अपनाने के लिए बहुत सारी बातें स्पष्ट कर नियम बनाए हैं. इसमें ग्लोबल सेफ्टी स्टैण्डर्ड और लोकल कंडीशन की जरूरतों का विशेष ख्याल रखा गया है.

14 रिस्क असेस्मेंट प्वाइंट – एयर कार्गो से कोविड वैक्सीन ले जाने पर लागू

1. वैक्सीन विशेष की पैकेजिंग और हैंडलिंग के लिए वैक्सीन के गुण-धर्म की जानकारी.

2. ले जाई जा रही कुल ड्राई आईस की मात्रा, भार और उसके रेट ऑफ सब्लिमेशन की जानकारी.

3. कार्बन डाई ऑक्साईड डिटेक्शन मशीन

4. एयरक्राफ्ट वेंटिलेशन सिस्टम की प्रैक्टिकल स्थिति क्या है. सामान्य और असामान्य स्थितियों में इसके सभी कंट्रोलर्स काम कर रहे हैं या नहीं.

5. एयरक्राफ्ट और सिस्टम कंफिगरेशन के अन्य बिंदुओं के साथ ताल मेल

6. एयरक्राफ्ट में रखे अन्य तरह के सामानों के साथ ड्राई आईस की दूरी.

7. क्या ड्राई आईस वाले एयरक्राफ्ट में इन्हें ले जाने वाले या अन्य तरह के लोग भी यात्रा कर रहे हैं ?

8. प्रोसिजर एंड ट्रेनिंग- एयरक्राफ्ट के भीतर और बाहर के हैंडलिंग स्टाफ की आवश्यक ट्रेनिंग.

9. डिपार्चर और एराइवल स्थलों के तापमान का पूर्वानुमान ताकि ड्राई आईस के सब्लिमेशन रेट को आंका जा सके.

10. अगर कोविड वैक्सीन की पैकेजिंग से गैस लीक हुई तो सम्भावित गैस प्रेशर का अनुमान.

11. पैकेजिंग के एक स्थान पर अनुमान से अधिक देर रहने पर या डिले होने पर रेफ्रीजरैंट मैटिरियल पर पड़ने वाला प्रभाव.

12. अलग-अलग एयरपोर्ट या एयरपोर्ट विशेष की ग्राउंड हैंडलिंग कंडिशंस.

13. अनुमानित डाईवर्जन टाईम और अल्टरनेट रूट.

14. यात्री केबिन में वैक्सीन ले जाने की स्थिति में कार्बन डाईऑक्साईड का कंसंट्रेशन लेवल न बढ़े इस सम्बंध में तकनीकी सावधानियां.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें