WHO प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयसस ने धनी देशों से की ये बड़ी अपील कहा-“द्विपक्षीय सौदे करना बंद करें”

Tedros Adhanom Ghebreyesus

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कोविड-19 टीके बनाने वाली कंपनियों और धनी देशों से अपील की कि वे “द्विपक्षीय सौदे करना बंद करें”.विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख ने कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus vaccine) बनाने के लिए सभी देशों की एकजुटता का आह्वान किया है.

उसने कहा कि वे टीके तक सबकी पहुंच को सुनिश्चित करने के संयुक्त राष्ट्र के प्रयास को नुकसान पहुंचा रहे हैं. डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने कहा कि अब तक 42 देशों ने इसके टीके लगाने शुरू किए हैं, जिनमें ज्यादातर उच्च-आय वाले देश और कुछ मध्यम-आय वाले देश शामिल हैं.

जिनेवा में घेब्रेसस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘डब्ल्यूएचओ के वैक्सीन वितरण तंत्र ‘काेवैक्स’ ने वैक्सीन की दो करोड़ खुराकों का अनुबंध किया है, लेकिन अमीर देश अतिरिक्त द्विपक्षीय सौदे करके वैक्सीन की आपूर्ति कर रहे हैं। मैं उन देशों से अपील करता हूं, जिनके पास अधिक मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हैं वे गरीब व सर्वाधिक पिछड़े हुए देशों को तत्काल ‘कोवैक्स’ को भी वैक्सीन उपलब्ध कराएं।’

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें