सिंघु बॉर्डर पर आज किसानों ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 26 जनवरी को दिल्ली में बड़ा ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। 4 जनवरी को सरकार के साथ होने वाली मीटिंग में कोई हल न निकलने की उम्मीद में किसानों ने यह फैसला लिया है।किसानों ने कहा कि अगले 15 दिन पूरे देश में प्रोटेस्ट की कॉल दी जा रही है और केंद्र सरकार के खिलाफ भंडा फोड़ रैलियां की जाएगीं।
ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जा रहे किसानों ने गुरुवार को राजस्थान सीमा पर शाहजहांपुर में पुलिस बैरिकैड तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया जिस पर हरियाणा पुलिस ने पानी की बौछारें व आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें रोकने का प्रयास किया. पुलिस ने बताया कि करीब 25 ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार किसानों ने जहां हरियाणा पुलिस के बैकिकैड तोड़ दिए वहीं, अन्य किसान शाहजहांपुर-रेवाड़ी सीमा पर रुके रहे.
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ यहां धरना दे रहे किसानों ने कई दिनों से मार्ग भी अवरुद्ध कर रखा है. मौके पर धरना दे रहे किसान नेताओं ने यह स्पष्ट किया कि जो प्रदर्शनकारी बल पूर्वक हरियाणा में प्रवेश किये हैं उनके इस कदम को लेकर वे सहमत नहीं हैं.