लखनऊ में वेबसिरीज TANDAV के खिलाफ दर्ज हुई FIR, बीजेपी सांसद बोले- ‘हिन्दू धर्म का मज़ाक बर्दाश्त नहीं’

बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मिडिया से मुखातिब हुए सांसद रवि किशन फिल्म और वेबसिरीज में हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने वाले वाकयों पर जमकर बरसे. रविकिशन ने कहा कि बार-बार जान बूझ कर हिंदू देवी-देवताओं को टारगेट किया जाता है जो कि बहुत गलत है.

बीजेपी के 2 नेताओं ने तांडव के कन्टेंट पर पहले ही आपत्ति जताई थी. मनोज कोटक नामक बीजेपी नेता ने प्रकाश जावड़ेकर को बीते रविवार को चिट्ठी लिखी और वेब सीरिज़ पर बैन लगाने का निवेदन किया. अन्य बीजेपी नेता राम क़दम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की .

हजरतगंज के श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप और टि्वटर हैंडल पर वेब सीरीज तांडव का वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है। इस फुटेज को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं जो धार्मिक भावना भड़काने, जातियों में विभाजन और समुदाय विशेष की भावना भड़काने में सहायक होंगी।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें