किसान आंदोलन सुर्खियों में है. किसान अपनी मांगों पर डटे हैं, वहीं उन्हें समर्थन देने और उनकी मांगों की ओर लोगों का ध्यान खींचने के लिए नए नए तरीके आजमाए जा रहे हैं.
उत्तराखंड के बाजपुर में एक दूल्हा ट्रैक्टर पर भारतीय किसान यूनियन के झंडे के साथ दुल्हन के घर पहुंचा था. वहीं अब हरियाणा के कैथल में एक दूल्हे ने अपनी शादी के इनविटेशन कार्ड पर किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर की तस्वीर के साथ स्लोगन लिखवाया है.
उन्होंने अपने बेटे की शादी के निमंत्रण पत्र पर किसान आंदोलन का समर्थन किया है. लोगों को भेजे जानेवाले निमंत्रण पत्र किसान समर्थन में छपे नारे देखे जा सकते हैं. पूछे जाने पर गोयत ने कहा, “इन कानूनों के विरुद्ध हजारों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. हम लोग उनके समर्थन में खड़े हैं. मेरे बेटे की 20 फरवरी को शादी होने वाली है.”
उन्होंने आगे कहा”मुझे लगा कि क्यों न हम निमंत्रण पत्र पर सर छोटू राम और शहीद भगत सिंह के चित्र छपवाएं.” प्रिंटिंग प्रेस के मालिक का कहना है कि विवाह के निमंत्रण पत्र पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह का चित्र भी इस्तेमाल किया जा रहा है.