नए साल के जश्न के बीच इस देश में देखने को मिली मरे पक्षियों की बारिश, अपशगुन की आशंका से सहमे लोग

कोरोना वायरस महासंकट के बीच साल 2021 दुनियाभर के लोगों लिए नई उम्‍मीदें लेकर आया। नए साल के जश्‍न में जब पूरी दुनिया डूबी हुई थी, उस समय इटली के रोम शहर में हजारों की संख्‍या में बेजुबान पक्षी मौत के मुंह में चले गए।

रोम में नए साल के स्‍वागत में आकाश में जमकर आतिशबाजी की गई जिसके शिकार हवा में उड़ रहे पक्षी हो गए। हालत यह हो गई कि रोम की सड़कें मरे हुए पक्षियों के शव से पट गईं।

इस घटना की कई तस्वीरें और वीडियो पक्षी प्रेमियों द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड कर गुस्सा जताया जा रहा है। कुछ वीडियो में हजारों की संख्या में घबरा कर उड़ते हुए पक्षी नजर आ रहे हैं। वे थोड़ी देर बाद जमीन पर गिरकर दम तोड़ते दिखे।

सरकार ने शुरुआत में इसकी वजह नहीं बताई गई, लेकिन यहां सक्रिय जीव संरक्षण अंतरराष्ट्रीय संगठन (ओआईपीएम) ने इसके पीछे आतिशबाजी को कारण बताया।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें