एयर इंडिया की महिला पायलटों ने इतिहास रच दिया है. इन महिला पायलट्स ने अमेरिका के सैन फ्रांसिसको से 16 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर बेंगलूरु में बोइंग 777 विमान का सफलतापूर्वक उतारा है. खास बात ये कि दुनिया में पहली बार किसी महिला पायलट टीम ने उत्तरी ध्रुव से होते हुए इतनी लंबी दूरी की उड़ान तय की है.
नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट किया, ‘यह खुशी और जश्न का समय है, भारतीय नागर विमानन की महिला पेशेवरों ने इतिहास रचा है। कैप्टन जोया अग्रवाल, कैप्टन पापागरी तन्मई, कैप्टन आकांक्षा सोनावने और कैप्टन शिवानी को सैन फ्रांसिस्को से उत्तरी ध्रुव से होते हुए बेंगलुरु उतरने पर बहुत-बहुत बधाई।’
एयर इंडिया ने ट्वीट किया, ”इसकी कल्पना कीजिए: -सभी महिला कॉकपिट सदस्य- भारत आने वाली सबसे लंबी उड़ान- उत्तरी ध्रुव से गुजरना और यह सब हो रहा है! रिकॉर्ड टूट गए. एआई-176 द्वारा इतिहास रचा गया. एआई-176, तीस हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा है.”
इस उड़ान पर जोया के साथ कैप्टन तनमई पपागिरी, कैप्टन आकांक्षा सोनावने और कैप्टन शिवानी मन्हास हैं। जोया ने उड़ान से पहले कहा, यह शानदार सपने सच होने जैसा है।