अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजार्रिक ने दी। गुतेरस ने सोमवार को फोन से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बात की और उनकी जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी। फोन पर हुई इस बातचीत में बाइडन ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए गुतेरस द्वारा दी गई बधाई पर धन्यवाद दिया।
अस्थाई प्रशासन ने बताया कि दोनों के बीच भविष्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियां से निपटने का तरीका विकसित करने, जलवायु परिवर्तन से निपटने, मानवीय संकट दूर करने, सतत विकास को प्रोत्साहित करने, शांति और सुरक्षा बनाए रखने, संघर्षों को समाप्त करने और लोकतंत्र तथा मानवाधिकारों को प्रोत्साहित करने पर भी चर्चा हुई।
उसके अनुसार, देश के अगले राष्ट्रपति ने इथोपिया में बढ़ती हिंसा और उससे नागरिकों के लिए पैदा खतरे पर भी चिंता जताई। बाइडन ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति एल्बर्टो फर्नांडेज से भी बात की और कोविड-19 पर काबू पाने के लिए साथ मिलकर काम करने की बात कही।