एक ओर जहां आज नए साल की शुरुआत हुई है, वहीं कोहरे और शीतलहर के चलते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इतनी ठंड के बावजूद देश के अन्नदाताओं का हौसला नहीं टूटा है और आज उनका आंदोलन 37वें दिन में प्रवेश कर चुका है। ऐसी ठंड जब लोग बिस्तर पर से नहीं उतरना चाहते हमारे किसान दिल्ली की सीमाओं पर अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए डटे हुए हैं।
ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जा रहे किसानों ने गुरुवार को राजस्थान सीमा पर शाहजहांपुर में पुलिस बैरिकैड तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया जिस पर हरियाणा पुलिस ने पानी की बौछारें व आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें रोकने का प्रयास किया. पुलिस ने बताया कि करीब 25 ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार किसानों ने जहां हरियाणा पुलिस के बैकिकैड तोड़ दिए वहीं, अन्य किसान शाहजहांपुर-रेवाड़ी सीमा पर रुके रहे.
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ यहां धरना दे रहे किसानों ने कई दिनों से मार्ग भी अवरुद्ध कर रखा है. मौके पर धरना दे रहे किसान नेताओं ने यह स्पष्ट किया कि जो प्रदर्शनकारी बल पूर्वक हरियाणा में प्रवेश किये हैं उनके इस कदम को लेकर वे सहमत नहीं हैं.