चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की हालत चिंताजनक है. तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल से दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया जाएगा. रिम्स मेडिकल बोर्ड ने बैठक कर इस बात का फैसला लिया है. रिम्स ने इस बाबत होटवार जेल प्रबंधन को भी जानकारी दे दी है.
लालू को दूसरे अस्पताल शिफ्ट करने के लिए आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया।इन आठ सदस्यों में अलग-अलग विभाग के डॉक्टर हैं। मेडिकल बोर्ड की बैठक के बाद लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की सहमति बनी। आधे घंटे में कागजी प्रक्रिया और सुरक्षा संबंधित सभी व्यवस्था हो जाना है।
इधर, शनिवार को भी राबड़ी देव अपने पति लालू प्रसाद से मिलने रिम्स पहुंची। वे 10:32 बजे रिम्स पहुंची। शुक्रवार देर रात 12:40 बजे पेइंग वार्ड से निकलने के बाद सपरिवार होटल रेडिसन ब्लू चली गई थी। वहां से आज सुबह बगैर नाश्ता किए रिम्स पहुंची। बताया गया कि राबड़ी देवी ने लालू के साथ नाश्ता किया। पूजा अर्चना में शामिल लालू के भतीजे नीतीश कुमार यादव, पोता लवकुश यादव के अलावा अभिषेक कुमार अभय, परमहंस यादव, विनीत यादव, राहुल कुमार, नितेश पांडेय के साथ सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल हुए.