मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार लव जिहाद को लेकर कानून लाने वाली है। वहीं, इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने तंज कसते हुए कहा है कि ये सारी बातें वहीं सामने निकलकर आ रही हैं, जहां की सरकारें अपनी अक्षमताओं को छिपाना चाहती हैं।
मंत्री असलम शेख ने कहा कि जो सरकारें अपनी अक्षमताओं को छिपाना चाहती हैं, वे इस तरह के कानूनों को ला रही हैं। महाराष्ट्र सरकार अपना काम कुशलता से कर रही है और उसे ऐसे कानून लाने की जरूरत नहीं है।
गृह विभाग ने कई राज्यों में धर्मांतरण को लेकर लागू कानूनों का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की है। सूबे की सरकार धर्मांतरण के मामलों को लेकर जल्द ही अध्यादेश-2020 लाने की तैयारी में है। सीएम योगी आदित्यनाथा ने आपराधिक मानसिकात से जबरन धर्मांतरण के मामलों में कड़ा कानून लाने की घोषणा की थी।
31 अक्टूबर को जौनपुर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में हुई चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने कहा था कि सरकार लव जिहाद को सख्ती से रोकेगी। वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला दिया है कि शादी के लिए धर्म परिवर्तन जरूरी नहीं है। इस फैसले को आधार बनाते हुए योगी सरकार लव जिहाद को लेकर सख्त कानून लाने की तैयारी में है।