भारत में देखने को मिला कोरोना केस में बड़ा बदलाव, पिछले 24 घंटों में 92 संक्रमितों की हुई मौत

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। शनिवार के मुकाबले रविवार को कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,194 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1.09 करोड़ के पार चला गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 9 लाख 4 हजार हो गए हैं. कुल एक लाख 55 हजार 642 लोगों को जान जा चुकी है. एक करोड़ छह लाख 11 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 37 हजार हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है.

देश में टीकाकरण अभियान चल रहा है और अबतक 82.63 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बीते दिन 3.96 लाख लोगों को वैक्सीन लगी. कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक के 7,688 लाभार्थियों ने अपना दूसरा शॉट प्राप्त किया, जो राष्ट्रव्यापी कोविड के लॉन्च के दिन टीके प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के सिर्फ 4 फीसदी है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें