Mann ki Baat LIVE : शुरू हुआ पीएम मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम, इन मुद्दों पर कर सकते है विशेष चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी सुबह 11 बजे से रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम के जरिए अपना संबोधन शुरू कर चुके हैं।यह मन की बात का 71वां संस्करण है। पीएम मोदी देश में कोरोना वैक्सीन का जायजा लेने के बाद आज देश को संबोधित कर रहे हैं।

पीएम मोदी अपने पहले कार्यकाल से ही रेडियो प्रोग्राम मन की बात के जरिए जनता को अलग अलग मुद्दे पर अपनी राय देते हैं और लोगों से नए नए सुझाव मांगते हैं. मन की बात 2.0 का आज 18 संसकरण प्रसारित होगा जबकि वहिं अब इस प्रोग्राम के कुल 71 एपीसोड हो चुके हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने 25 अक्टूबर को मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया था.

पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में हमेशा कुछ नया देशवासियों के साथ साझा करते हैं। देश में फिलहाल किसान आंदोलन चरम पर है। ऐसे में प्रधानमंत्री आज मन की बात में किसान आंदोलन पर भी बात कर सकते हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को देश की तीन वैक्सीन सेंटरों का दौरा किया। पीएम इसको लेकर भी बात सकते हैं।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें