टीकाकारण अभियान के बाद देश में पहली बार एक दिन में हुई 15 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि

Bengaluru: A medic wearing PPE kit while collecting samples for COVID-19 tests, in Bengaluru, Tuesday, Aug. 25, 2020. (PTI Photo) (PTI25-08-2020_000083B)

देश में शनिवार को शुरु हुए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकारण अभियान के बाद कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण के 15 हजार से अधिक नये मामले सामने आए है लेकिन राहत की बात यह रही कि इस दौरान देश में 17 हजार से अधिक कोरोना मरीज स्वस्थ हुए है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,57,985 हो गई है. वहीं देश में पिछले 24 घंटें में 181 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है. देश में अब तक 1,52,274 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है.

सी अवधि में 181 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,52,274 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.44 फीसदी है। देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में शनिवार को 187 की और कमी होने के बाद सक्रिय मामले घट कर 51,965 रह गये।

देश में पिछले 24 घंटों में 17170 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही अब तक 1,01,96,885 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा चुका है. देश में फिलहाल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2,08,826 है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें