Coronavirus के नए वेरिएंट ने लोगों को किया अलर्ट, इन राज्यों में कोरोना को लेकर सरकार ने बढाई सख्ती

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. महाराष्ट्र में मिले कोरोना के दो नए वेरिएंट इस बात की गवाही दे रहे हैं कि मुसीबत अभी टली नहीं है. महाराष्ट्र, राजस्थान के हालातों के बाद देश के अन्य राज्यों में भी कोरोना को लेकर सख्ती बढ़ गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 79 हजार 979 हो गए हैं. कुल एक लाख 56 हजार 938 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ सात लाख 63 हजार 451 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 59 हजार 590 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के आठ हजार से अधिक मामले सामने आए. महामारी से 48 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कुल मामले बढ़कर अब 21,38,154 हो गए.  राज्य में अब तक 20,17,303 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 67,608 मरीज संक्रमित हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें