नीतीश मंत्रिमंडल का आज हुआ विस्तार, शाहनवाज हुसैन समेत ये सभी नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का आज विस्तार होगा. 17 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है, इसमें भारतीय जनता पार्टी के नौ और उसकी सहयोगी पार्टी जनता दल (युनाइटेड) के आठ लोगों के शामिल होने की संभावना है.

पिछले साल नवंबर में बिहार में फिर से मुख्यमंत्री पद संभालने वाले नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार है. भाजपा कोटे से शाहनवाज हुसैन, नीरज कुमार सिंह को मंत्री बनाया गया है। वहीं जदयू कोटे से संजय झा, मदन सहनी ने मंत्री पद की शपथ ली।

इसके साथ ही कैबिनेट में मुख्यमंत्री के अलावा कुल 30 मंत्री हो गए हैं। मंत्री बनने से पहले शाहनवाज ने खुशी जताते हुए कहा था कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे अपनी जमीन पर काम करने का मौका मिल रहा है।

आज होने वाले कैबिनेट विस्तार में भूमिहार जाति से किसी भी चेहरे को शामिल नहीं किया जा रहा है. नीतीश कैबिनेट में भूमिहार समाज से पहले ही दो चेहरे शामिल हैं. विजय कुमार चौधरी और जिवेश मिश्रा को शपथ पहली बार में दिला दी गई थी. बीजेपी ने भूमिहार समाज से आने वाले विजय कुमार सिन्हा को विधानसभा अध्यक्ष भी बनाया था.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × five =