अब यात्रियों के लिए आसान होगा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का सफर, पीएम मोदी ने 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

पीएम के संसदीय क्षेत्र को उनके गृह जनपद से जोड़ने के लिए नई ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन हरी झंडी दिखाएंंगे। वाराणसी से केवड़‍िया के जुड़ने के साथ ही स्‍टूच्‍यू आफ यूनिटी से काशी के लोग जुड़ जाएंगे तो वहीं गुजरात के लोगों के लिए काशी आना आसान होगा।

अब आप स्‍टेच्‍यू आफ यूनिटी रेल से भी पहुंच सकते हैं। इस विशेष कार्य के लिए कार्यक्रम जल्द ही शुरू होगा, केवड़िया रेलवे स्टेशन की झलकियां भी पीएम ने शेयर की है।रेलवे के इतिहास में संभवत

पहली बार ऐसा हो रहा है जब देश के विभिन्न कोनों से इतनी सारी ट्रेनों को एकसाथ हरी झंडी दिखाई गई है। केवड़िया में दिख रही है एक भारत, श्रेष्ठ भारत की तस्वीर।

आठ शहरों से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के जुड़ जाने से देश के पर्यटकों को आने में यहां काफी सुविधा हो जाएगी, वहीं राज्य के राजस्व में भी काफी वृद्धि होने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें आठ शहरों से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को जोड़ेंगी। इससे पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें