26 जनवरी को लाल किला पर हुई हिंसा के मास्टमाइंड दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक दीप सिद्धू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. करीब 15 दिन की फरारी काटने के बाद दीप सिद्धू मंगलवार अल सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा.

दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. 26 जनवरी के बाद से मुख्य आरोपी दीप सिद्धू फरार था. हालांकि दीप के अलावा पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिधाना और लाल किले पर झंडा फहराने वाला जुगराज अभी भी लापता हैं. इसके बाद दीप सिद्धू ने मुंबई में कई डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक भी किया.

किसी वजह से ये मॉडलिंग की दुनिया में सफलता हासिल नहीं कर पाया तो इसने वकालत करनी शुरू कर दी. उसने कानून की पढ़ाई की है. इसे सबसे पहले सहारा इंडिया परिवार में लीगल एडवाइजर की नौकरी मिली. इसके बाद इसने ब्रिटिश लॉ फर्म हैमंड्स में काम किया.

लाल किला पर धार्मिक झंडा फहराने और दंगा करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह और यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था. मामले की जांच दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कर रही है. राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा हुई थी. प्रदर्शनकारी लाल किले में भी घुस गए और वहां ध्वज स्तंभ पर धार्मिक झंडा लगा दिया था.

 

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

two + 7 =