निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा विभाग ने नौ चीनी कंपनियों को उन कंपनियों की एक ब्लैकलिस्ट में जोड़ा है जिन पर चीनी सेना के साथ काम करने का आरोप है।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi उन नौ कंपनियों की सूची का भी हिस्सा है, जिन पर संयुक्त राज्य के भीतर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से “कम्युनिस्ट चीनी सैन्य कंपनियों” का संचालन होने का आरोप है।
रक्षा विभाग ने एडिशनल “कम्युनिस्ट चीनी सैन्य कंपनियों” के नाम अमेरिका में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ऑपरेट होन के लिए जारी किए. यह फैसला साल 1999 में एमेंडमेंड किए गए राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम की धारा 1237 की वैधानिक आवश्यकता के अनुसार लिया गया है.
ट्रम्प ने पिछले साल नवंबर में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे जिसने अमेरिका के लोगों को ब्लैकलिस्टेड फर्मों में निवेश करने से रोक दिया था और 11 नवंबर 2021 तक इन कंपनियों में शेयर रखने वाले लोगों को इनसे बाहर निकलने के लिए कहा गया था.