26 जनवरी को आयोजित होने वाली ट्रैक्टर रैली पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा कहा, “अन्नदाता की शहादत से…”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 26 जनवरी को किसानों की ओर से प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब 60 किसान शहीद हुए हैं। तो मोदी सरकार शर्मिंदा नहीं हुई, लेकिन ट्रैक्टर रैली पर वह शर्मिंदा है।

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार अन्नदाता की शहादत से नहीं लेकिन ट्रैक्टर रैली से शर्मिंदा हो रही मोदी सरकार.राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”60 से ज़्यादा अन्नदाता की शहादत से मोदी सरकार शर्मिंदा नहीं हुई लेकिन ट्रैक्टर रैली से इन्हें शर्मिंदगी हो रही है!”

पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के विरोध-प्रदर्शन की वजह से दुर्घटनाओं, आत्महत्या या अन्य कारणों से लगभग 60 किसानों की मौत हो गई है।

बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को अपने निशाने पर लिए हुए हैं. लगभग हर रोज उनका एक ट्वीट सामने आता है, जिसमे वे सीधे प्रधानमंत्री मोदी या फिर उनकी सरकार पर सवाल उठाते हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें