लोकसभा और राज्यसभा में आज भी कल की तरह पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमत के मुद्दे पर विपक्ष के द्वारा हंगामा जारी रह सकता है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल सदन में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के मुद्दे पर लगातार चर्चा की मांग कर रहे हैं, जबकि राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने कहा है कि आने वाले दिनों में इस पर चर्चा की जा सकती है लेकिन इस तरह से नहीं.
वहीं संसद में आज पेट्रोल-डीजल और LPG के दामों में रही बढ़ोतरी का मुद्दा फिर उठ सकता है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर चर्चा के लिए लोकसभा में नोटिस दिया है. वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि पर नोटिस दिया है. बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने ईंधन मूल्य वृद्धि को लेकर राज्यसभा में नोटिस दिया है.
बजट सत्र का दूसरा चरण ऐसे समय हो रहा है जब सभी सियासी दलों का ध्यान पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों पर है. इन राज्यों में मार्च-अप्रैल में चुनाव होने हैं. अनुमान है कि चुनाव प्रचार की खातिर कई क्षेत्रीय दलों के वरिष्ठ नेता सदन की बैठकों से अनुपस्थित रहेंगे.