दुनिया में जारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए कई देशों ने कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. ब्रिटेन ने हाल ही में फाइजर की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी थी. वहीं अब ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को भी मंजूरी दे दी है.
इस वैक्सीन को अब हरी झंडी मिलने के साथ ही ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन लोगों को दी जा सकेगी. आम लोगों को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन देने की शुरुआत ब्रिटेन में जल्द की जाएगी.
दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. भारत में कोरोना वायरस के एक करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं भारत के लिहाज से ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को काफी खास माना जा रहा है. दरअसल, वैक्सीन की स्टोरेज वैक्सीन के प्रभाव और उसकी सुरक्षा के लिए काफी अहम मानी जाती है.
ऐसे में भारत के वातावरण और तापमान के लिहाज से ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को काफी बेहतर बताया जा रहा है. ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को सामान्य फ्रिज में भी स्टोर किया जा सकता है. इससे इस वैक्सीन का प्रभाव खत्म नहीं होगा.