न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान के और करीब पहुंच गई है। बुधवार को उसने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन 101 रन से हराकर टेस्ट रैंकिंग में अपनी स्थिति मजबूत की। हालांकि पहले खबर चली कि न्यूजीलैंड नंबर वन पर पहुंच गई है लेकिन आईसीसी ने साफ किया वह अभी नंबर के और करीब पहुंच गई है लेकिन सीरीज समाप्त होने के बाद ही वह इसकी पुष्टि करेगा।
पाकिस्तान ने हालांकि उसे कड़ी चुनौती दी और इस सत्र में पहली बार न्यूजीलैंड का कोई टेस्ट पांचवें दिन तक खिंचा. पाकिस्तानी टीम को जीत के लिये 373 रन का लक्ष्य मिला था और 71 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद पूरी टीम दूसरी पारी में 271 रन पर आउट हुई. इससे पहले पाकिस्तान को पहली पारी में 239 रन पर आउट करके मेजबान ने 192 रन की बढत ली थी.
बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनेर ने 11वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह को पवेलियन भेजा. इससे पहले नसीम और शाहीन अफरीदी ने कीवी गेंदबाजों को आठ ओवर तक छकाया.
काइल जैमीसन ने रिजवान को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. फवाद को नील वेगनेर ने विकेटकीपर बी जे वाटलिंग के हाथों लपकवाया. इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों से चमत्कार की उम्मीद करना बेमानी था.
3sentences