पाकिस्तान: होटल पार्किंग में खड़ी कार में अचानक हुआ बलास्ट, विस्फोट में चार लोगों की हुई मौत

दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत शहर क्वेटा में एक आलीशान होटल के पार्किंग इलाके में हुए भीषण बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी और उन खबरों को खारिज कर दिया कि विस्फोट के वक्त इमारत में चीनी प्रतिनिधिमंडल मौजूद था।

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में उस वक्त हड़कंप का माहौल मच गया जब एक कार में अचानक धमाका हुआ. इस धामाके में 4 लोगों की मौत तो वहीं करीब 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने घटना की पुष्टि करते हुए दुख जताया है. उन्होंने कहा कि पूरा मुल्क आतंकवाद से निपटने के लिए तैयार है और अगर ये एक आतंकी हमला हुआ तो कार्रवाई की जाएगी.

मिली जानकारी के मुताबिक, बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में बीती रात 11 बजे होटल की पार्किंग में खड़ी एक कार में धमाका हुआ. बताया जा रहा है जिस होटल मे ये बल्साट हुआ उसी होटल में चीन के अधिकारी रुके हुए थे. वहीं, धामाका इंतना भयंकर बताया जा रहा है कि आस-पास का इलाका पूरी तरह कांप उठा था.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें