संसद में किसान आंदोलन पर छिड़ी बहस को लेकर पीएम मोदी ने किसानों से की ये अपील, जरुर देखे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्यसभा में अपने भाषण में कहा कि कृषि कानून जरूरी कानून हैं और इन्हें लागू करने का यह सही समय है.पीएम मोदी ने कहा ‘आंदोलनकारियों को समझाते हुए देश को आगे ले जाना होगा. आओ मिलकर चलें. अच्छा कदम है, किसी न किसी को करना था. मैंने किया है, गालियां मेरे हिस्से में जा रही हैं, जाने दो. कृषि मंत्री लगातार काम कर रहे हैं. एक-दूसरे को समझने-समझाने की जरूरत है.’

राकेश टिकैत ने कहा है, ”अगर पीएम मोदी बातचीत करना चाहते हैं तो हमारा मोर्चा और कमेटी बातचीत करने के लिए तैयार हैं. हमारे पंच भी वही हैं और हमारा मंच भी वही है. एमएसपी पर क़ानून बने यह किसानों के लिए फायदेमंद होगा.”

उन्होंने कहा, ”देश में भूख पर व्यापार नहीं होगा. अनाज की कीमत भूख पर तय नहीं होगी. भूख पर व्यापार करने वालों को देश से बाहर निकाला जाएगा. देश में आज पानी से सस्ता दूध बिक रहा है. किसानों की दूध पर लागत ज्यादा आ रही है, लेकिन उसको दाम कम मिल रहा है. दूध का रेट भी फिक्स होना चाहिए.”

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × two =