राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुॢवज्ञान संस्थान (AIIMS) के प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और अन्य बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होने के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के टीके की पहली खुराक लेने से लोगों के मन में टीके के प्रति किसी भी तरह की हिचक दूर हो जानी चाहिए।
एम्स निदेशक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वही वैक्सीन लगाई जो मेड इन इंडिया है. इससे लोगों में अच्छा संदेश जाएगा. उन्होंने कहा, “लोगों ने जो शक जाहिर किया था, इस पर अब सब दूर हो गया है. वे सुबह 6-6:30 बजे ही आकर वैक्सीन लगा ली, ताकि लोगों को दिक्कत ना हो. प्रधानमंत्री बिलकुल कॉन्फिडेंट थे. वे चाहते थे कि कोवैक्सीन ही लगे. इसमें उन्होंने बिल्कुल शंका जाहिर नहीं की.”
रणदीप गुलेरिया ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान में अब तेजी आ जाएगी. उन्होंने कहा, “जिस नर्स ने वैक्सीन लगाई वो शुरू से वैक्सीनेशन अभियान का हिस्सा रही हैं. यह PM की तरफ से बहुत बड़ा संदेश था. अब बहुत तेजी से लोग वैक्सीन लगवाएंगे. हम अपने टारगेट को जल्दी पूरा कर पाएंगे. उन्होंने (पीएम ने) सबको धन्यवाद दिया और कहा कि यह देश के लिए गर्व का मौका है कि वैक्सीन अपने देश में बन रही है.”