केरल दौरे पर पहुंचे राहुल गाँधी ने मछुआरों से करी बातचीत व कहा, “मछुआरे के लिए जीवन कितना कठिन…”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कोल्लम जिले के थांगस्सेरी तट पर मछुआरों से बातचीत की. केरल में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. कांग्रेस नेता पिछले दो दिनों से राज्य की यात्रा पर हैं.

राहुल यहां मछुआरों के साथ उनकी नाव में बैठकर समुद्र में भी गए. उन्होंने अपनी यात्रा तड़के चार बजकर 30 मिनट पर वाडी तट से शुरू की और करीब एक घंटे तक वहां रहे और फिर बातचीत स्थल पर पहुंचे.

उन्होंने कहा, “यह एसा अनुभव था जिसने मुझे सिखाया कि मछुआरे के लिए जीवन कितना कठिन है, जो समुद्र के साथ लड़ाई लड़ता है और अंत में इससे कोई और लाभ उठाता है।” राहुल ने कहा कि समुद्र में जाल डाले जाने पर वह ढेर सारी मछली के जाल में फंसने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उन्होंने मछुआरों से कहा, “समुद्र में आपके साथ एक घंटा बिताने के बाद मेरे मन में आपके लिए सम्मान और बढ़ गया है क्योंकि आपका जीवन खतरों और जोखिम भरा है और भले ही हम सभी मछली खाते हैं, लेकिन आपके कठिन भरे जीवन के बारे में लोग ज्यादा नहीं सोचते।”

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें