कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, इस सरकार ने क्या बढ़ाया? बेरोज़गारी, महंगाई, गरीबी और सिर्फ मित्रों की कमाई। राहुल पिछले कुछ समय से लगातार इन मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते आ रहे हैं.
इस से पहले राहुल ने गुरुवार को किए गए अपने एक अन्य ट्वीट में किसान आंदोलन के दौरान मरे किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था, “शहीद हुए अन्नदाताओं के लिए मेरा 2 मिनट का मौन भाजपा को स्वीकार नहीं. अपने किसान-मजदूर भाइयों के बलिदान को मैं बार-बार श्रद्धांजलि दूंगा. जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे नहीं डरता.”
राहुल गांधी ने कहा था, “प्रधानमंत्री ने बड़े-बड़े भाषण दिए हैं, मेक इन इंडिया, स्टार्टप इंडिया और अलग-अलग नारे दिए हैं लेकिन रोजगार आजकल भारत में नहीं है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।”