देश में तेज़ी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामले पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने जताई चिंता व कही ये बड़ी बात

भारत में फरवरी माह से लगातार कोरोना के मामले बढ़त जा रहे हैं. जिससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि अब कोरोना की दूसरी लहर देश में पहुंच गई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शोध टीम द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. कोरोना की दूसरी लहर लगभग 100 दिनों तक रहेगी. अगर 15 फरवरी से गणना करें तो मई तक इसका असर बना रहेगा.

पिछले 24 घंटे में करीब पांच महीने (153 दिन) बाद रिकॉर्ड पहली बार 53 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. जो इस साल एक दिन में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी माना है कि देश में एक बार फिर कोविड -19 के मामले तेजी से बढ़ रहे है और यह बेहद चिंताजनक है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इस बार देश महामारी को संभालने के लिए बेहतर तरीके से तैयार है.

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को डर सता रहा है कि एक बार फिर से सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया जा सकता है लेकिन इस पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस समय किसी को भी पिछले साल जैसे लॉकडाउन की आशंका नहीं है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें